सहरसा, फरवरी 6 -- पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार पंचायत स्थित वार्ड 13 महादलित टोला में आयोजित दीनाभद्री मेला का उदघाटन मंगलवार की शाम बिहार सरकार के मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने फीता काट कर किया। उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते मंत्री सादा ने कहा बाबा दीनाभद्री एवं माता शबरी का पूजा अर्चना की सार्थकता उनके बताए राहों पर चलने से होगी। मंत्री ने बाबा दीनाभद्री एवं माता शबरी के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। तथा महादलित परिवार के लोगों को नशा का परित्याग कर नशामुक्त समाज का निर्माण और अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा शिक्षा के माध्यम से ही बाबा दीनाभद्री के अनुयायी का आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार संभव हैं। महादलित परिवार के लोगों ने शवदाहगृह निर्माण सहित कुछ अपनी समस्याओं से मं...