धनबाद, अप्रैल 27 -- धनबाद/प्रमुख संवाददाता गुड मॉर्निंग सर! मैं अपने विभागाध्यक्ष से निवेदन करती हूं कि कृपा करके इस व्यक्ति पर कुछ कार्रवाई की जाए। क्योंकि ये इंसान न ही मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) है और न स्वास्थ्य कर्मचारी। फिर भी ये प्रीति दिन अस्पताल में आता है और नशा करके विभाग में घुस जाता है। मरीज को और स्टाफ को परेशान करता है। ये मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। मना करने पर खुद को कर्मचारी बताता है, जो ठीक नहीं है। इस इंसान को हॉस्पिटल में आने से रोकना होगा सर जी। यह दर्द धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला कर्मी की है। इस महिला कर्मी ने अपने विभागाध्यक्ष को मैसेज भेजकर अपना दर्द बयां किया है और कार्रवाई की उम्मीद जताई है। महिला कर्मी ने उस युवक को वीडियो भी भेजा है, जिसमें वह अस्पताल में बैठा है और आ जा रहा है। महिला कर्मी क...