बलरामपुर, जून 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। सगा छोटे भाई मारुफ ही अपने बड़े भाई राजू उर्फ रऊफ का कातिल निकला। 19 जून को एमएलटीडी तटबंध के पास तालाब किनारे झाड़ियों में राजू उर्फ रऊफ का शव मिला था। मामले का खुलासा नगर की पुलिस ने 72 घंटे में कर दिया। इस घटना में बड़े भाई की हत्या कराने के लिए छोटे भाई ने ही 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने इस हत्या के मामले में छोटे भाई मारुफ के साथ राजू की हत्या में शामिल मोहल्ला नौव्वाबाग निवासी आफताब व अंसार अहमद व जनपद गोंडा के थाना इटियाथोक ग्राम लक्ष्मनपुर लालनगर निवासी वकील अहमद को गिरफ्तार किया है। एसपी विकास कुमार के मुताबिक 19 जून को अलीजानपुरवा निवासी मारुफ ने ही भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। कहा था कि उसके सगे भाई 40 वर्षीय राजू का नई बस्ती के पीछे तटबंध के बगल झाड़ी में शव मिला है। सिर ...