संभल, दिसम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अपने साथियों पर शराब पिलाकर मारपीट करने और साढ़े पांच लाख रुपये छीन लेने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। धनीपुर गांव निवासी गौरव कुमार ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति को तीन बीघा जमीन साढ़े सात लाख रुपये में बेची थी, जिसमें से उसे साढ़े पांच लाख रुपये मिले थे। आरोप है कि इस बात की जानकारी उसने परिवार को नहीं दी थी। इसी दौरान धनीपुर, नगला अजमेरी, लतीफपुर समेत आसपास के गांवों के कुछ लोग उसे कार खरीदने का झांसा देकर संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव ले गए। पीड़ित के अनुसार वहां उसे जबरन शराब पिलाई गई, जिसके बाद सभी लोग उसे नोएडा ले गए। नोएडा में भी शराब पिलाने के बाद उसके साथ मारपीट की गई और साढ़े पांच लाख ...