शामली, नवम्बर 8 -- नशा करने से मना करने पर आरोपी बाप बेटे ने बुजुर्ग दादा को मारपीट कर घायल कर दिया। थाने पहुंचे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी। थाना भवन क्षेत्र के गांव रसीदगढ़ निवासी एक बुजुर्ग ने अपने ही पुत्र और पोते के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने अपने पुत्र और पोते को शराब व भांग का नशा करने से मना किया, जिस पर दोनों बाप-बेटे नाराज़ हो गए। विरोध करने पर उन्होंने दादा के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाना भवन पुलिस को तहरीर देकर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दादा को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधि...