देहरादून, नवम्बर 22 -- देहरादून। पटेलनगर थाना क्षेत्र के मोरोवाला में खेत पर पहुंचे किसान पर नशा करने वाले 15 युवकों ने हमला कर दिया है। घटना बीते 11 नवंबर की है। पीड़ित किसान मोहम्मद आबिद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने खेत में बुआई के लिए पानी की डोल दुरुस्त कर रहे थे। इसी दौरान 10-15 स्थानीय युवक खेत में आकर जुआ खेलने और नशा करने लगे। जब आबिद ने उन्हें खेत से जाने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए। आबिद के बुजुर्ग माता पिता बीच बचाव में आए। उनके साथ भी मारपीट और बदसलूकी की गई। आबिद के रिश्तेदार वीडियो बनाने लगे तो उनका मोबाइल तोड़ दिया गया। हमले में आबिद के सिर पर 14 टांके और हाथ की हथेली पर 12 टांके आए। एक पसली और टांग भी टूट गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया ...