पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पीलीभीत,संवाददाता। नशा करने का विरोध करने पर छोटे भाई ने बड़े भाई के घर में घुसकर आग लगा दी। जिससे घरेलू सामान जल गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने बड़े भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा खुदागंज निवासी मोहम्मद नईम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका छोटा भाई फहीम गलत लड़कों में पड़कर जुआ, शराब और हर प्रकार का नशा कर रहा है। कुछ समय पहले ही वह बरेली की जेल से छूटकर आया है। जैसे ही वह जेल से छूटकर आया तो उसने और उसके परिवार वालों ने उसकी काफी समझाने का प्रयास किया। जिससे नाराज होकर उसने उसे और उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं आरोपी ने उन लोगों की ...