बांदा, दिसम्बर 17 -- बांदा, संवाददाता। बढ़ते हुए हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को शहर में ड्रिंक एवं ड्राइव संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। शराब के नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की और 15 वाहनों का चालान किया। उन्हें चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी जे.रीभा के निर्देश पर अब शहर में ड्रिंक एवं ड्राइव सघन जांच अभियान शुरू किया गया है। एआरटीओ श्यामलाल, पीटीओ रामसुमेर यादव व वीरेन्द्र राजभर तथा यातायात प्रभारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, ट्रिपल सवारी, चार पहिया वाहनों में अवैध रूप से लगी काली फिल्म के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर 15 लोगों का चालान किया। वाहन चालक...