हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल बुधवार को आम जन की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी से मिला। संगठन ने नशा के अवैध कारोबार और शहर में जाम की स्थिति से सख्ती से निपटते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की। संगठन ने कहा कि जिले में चल रहे सत्यापन अभियान को सरल बनाया जाए। इसमें पंजीकृत व्यापारी का उत्पीड़न न हो। चौकियों पर नियमित जन चौपाल लगाई जाए ताकि मित्र पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़े। व्यापार मंडल ने काठगोदाम से तीनपानी, कालाढूंगी चौराहा से ऊंचापुल और रामपुर रोड से ट्रांसपोर्ट नगर तक लगने वाले प्रतिदिन के जाम से राहत दिलाने की भी मांग की। जाम को रोकने और रात्रि गश्त को मजबूत करने पर भी जोर दिया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आश्वस्त किया कि यातायात बाधित नहीं होने दिया जाएगा और क...