रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के संस्कृत विभाग में आयोजित गीता सप्ताह का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृत भारती के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ दीपचंद राम कश्यप उपस्थित थे। मौके पर गीता वाचन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। गीता वचन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में गौरव कुमार मिश्र प्रथम, प्राची दुबे द्वितीय और प्रज्ञा भारती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि, गीतावाचन में ही वरिष्ठ वर्ग में सर्वोत्तम कुमारी को प्रथम स्थान, शिवम नारायण को द्वितीय स्थान और मोनिका टोप्पो, को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गीता से संबंधित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिमा कुमारी और समूह, द्वितीय स्थान चंदन कुमार और समूह व...