चम्पावत, फरवरी 23 -- सेवा संकल्प फाउंडेशन धारिणी की ओर से घटकू मंदिर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में नशा हटाओ-जीवन बचाओ संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य एवं पंकज बजरंगी ने भी जागरूकता अभियान चलाया। शिविर में शामिल अपोलो अस्पताल दिल्ली के चिकित्सक डॉ. दीपक वत्स, डॉ.जयसुमन, डॉ.संस्कृति और डॉ. पूजा ने अभियान का पुरजोर समर्थन कर काफी सराहना भी की। कहा कि आज नशे जैसी सामाजिक बुराई का त्याग कर बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। नशे रूपी इस हानिकारक वातावरण से दूर रहते हुए लोगों को कुदरत के अप्रतिम स्वास्थ्यप्रद प्राकृतिक वातावरण और नैसर्गिक सुन्दरता का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। साथ हि अन्यों को भी नशा रहित स्वस्थ जीवनचर्या के प्रति प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर घटोत्कच समिति अध्यक्ष मनमोहन बोहरा, सरिता बोहरा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. बीसी जो...