सिमडेगा, जून 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पुलिस विभाग के द्वारा सोमवार को संत मेरीज प्लस टू हाई स्कूल में नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर एसपी एम अर्शी उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को नशापान से दूर रहते हुए बेहतर ढंग से पढ़ाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य ही कमजोर होगा, तो देश मजबूत कैसे बनेगा। एसपी ने कहा कि नशा एक ऐसा धीमा ज़हर है जो सिर्फ शरीर को नहीं, बल्कि आपके सपनों, आपके करियर और आपके पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। एसपी ने कहा कि छात्र जीवन सीखने और खुद को बनाने का समय है। उन्होंने कहा कि हर एक छात्र में अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, खिलाड़ी या वैज्ञानिक बनने की क्षमता है। लेकिन नशा इन सब राहों से भटका सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस ...