रांची, सितम्बर 2 -- रांची, संवाददाता। डालसा की ओर से मंगलवार को बरियातू डीएवी पब्लिक स्कूल में नशा उन्मूलन पर जागरुकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डिप्टी एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा ने संविधान के अनुच्छेद 47 और एनडीपीएस अधिनियम 1985 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी, उत्पादन या कब्जे पर कठोर दंड का प्रावधान है, जिसमें 20 साल तक की सजा और जुर्माना, जबकि बार-बार अपराध पर मृत्युदंड तक हो सकता है। उन्होंने नालसा टोल फ्री नंबर 15100 और रिनपास-सीआईपी में उपलब्ध कानूनी सहायता क्लिनिक की जानकारी दी। लाइफ सेवर्स एनजीओ प्रमुख अतुल गेरा ने कहा कि नशा देश को खोखला कर रहा है और छात्र-नवयुवकों को पेडलर आसानी से निशाना बनाते हैं। एनसीबी के आनंद कुमार ने बताया कि गृह मंत्रालय ने संदेहास्पद नशे की गतिविधियों की सूचना के लिए 1...