हाजीपुर, जून 27 -- जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राज नारायण महाविद्यालय के छात्रों ने परचम लहराया हाजीपुर। संवाद सूत्र विश्व नशा निरोधक दिवस 2025 के अवसर पर राज नारायण महाविद्यालय, हाजीपुर में जिला स्तरीय नारा लेखन, संभाषण, गायन और पेंटिंग प्रतियोगिताओं सहित वृहत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसएस वालंटियर और एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से संपन्न कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु अनुमति दी गई थी। जिसमे महाविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण-प्रशिक्षण स्तर का परचम लहराया और सभी प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवि कुमार सिन्हा तथा एनएसएस समन्वयक कु...