रांची, जुलाई 16 -- रांची। डालसा की ओर से बुधवार को नालसा स्कीम डॉन-2025 के तहत नशा उन्मूलन पर अमिटी यूनिवर्सिटी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करना था। मुख्य वक्ता एलएडीसीएस डिप्टी चीफ राजेश कुमार सिन्हा ने संविधान के अनुच्छेद-47 को रेखांकित करते हुए बताया कि राज्य का यह कर्तव्य है कि वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नशीले पदार्थों के सेवन को समाप्त करने का प्रयास करे। एनसीबी के राकेश गोस्वामी ने बताया कि झारखंड में नशे की बढ़ती समस्या से निपटने में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सीआईडी के रिजवान अंसारी ने बताया कि किस प्रकार बच्चों और युवाओं को नशीले पदार्थों की तस्करी में घसीटा जा रहा है और इससे कैसे सतर्क रहना...