सासाराम, नवम्बर 18 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारून के छात्रों ने मंगलवार को प्रधानाध्यापक मो.शमीम के नेतृत्व में नशा उन्मूलन को लेकर रैली निकाली। रैली बारून विद्यालय से चलकर अपने पोषक क्षेत्र के मिल्की,बारून टांड होते हुए गांव का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर नशा मुक्त गांव बनाने का संदेश दिया। छात्रों द्वारा जगह-जगह चौक चौराहों पर लोगों से नशापान नहीं करने की बात कही। शिक्षकों ने भी अभिभावकों, युवकों व ग्रामीणों से अपील की कि शराब या फिर अन्य कोई भी नशा हमारे घर-परिवार व समाज के विकास में बाधक है। मौके पर शिक्षक लक्ष्मण सिंह,उपेंद्र कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...