चतरा, सितम्बर 6 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चतरा के मार्गदर्शन और सचिव के नेतृत्व में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मदनडीह में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को नशा से होने वाले नुकसान, बचाव के उपाय तथा नशे की तस्करी के खिलाफ आगे आकर जागरूक समाज बनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान लोगों को 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेकर सुलहनीय मामलों के निष्पादन हेतु प्रेरित किया गया। वहीं 15100 हेल्पलाइन नंबर, 1098 बाल सहायता नंबर और 14446 नशा उन्मूलन नंबर की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अधिकार मित्र अभिषेक कुमार ठाकुर, जनेश कुमार यादव और रविकांत कुमार ने नि:शुल्क विधिक सलाह एवं ...