गोंडा, जून 27 -- गोंडा, विधि संवाददाता। नशा एक राष्ट्रीय समस्या है और इसके उन्मूलन के लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा। नशे से सिर्फ कोई व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि पूरा समाज प्रभावित होता है। किसी भी प्रकार के नशे का अवैध व्यापार गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। ये बातें एडीजे दानिश हसनैन ने कही। शुक्रवार को जिला अस्पताल में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित की जारी नशा जागरुकता स्कीम के तहत आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने अपने विचार रखे। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी। एसीएमओ डॉ. सीके वर्मा ने नशे के विभिन्न प्रकार व उससे होने वाली गंभीर बीमारियों के प्रति सचेत किया। डिफेंस काउंसिल बृजलाल तिवारी ने नशे से संबंधित किसी भी प्रकार ...