अयोध्या, जुलाई 21 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल के इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब के बगल स्थित नशा उन्मूलन केन्द्र में आए युवक ने हंगामा किया। हंगामे के दौरान उसने गुस्से में पत्थर भी फेंका। जिसके बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मी आए व युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक मानसिक बताया जा रहा है। नगर के शिवनगर कालोनी का रहने वाला एक युवक रविवार को महिला अस्पताल के पास स्थित इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब के बगल स्थित नशा उन्मूलन केन्द्र में दवा लेने आया था। इस दौरान ज्यादा मात्रा में दवा की मांग करने को लेकर उसका वहां मौजूद दो महिला स्टाफ से विवाद हो गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगो ने इसका विरोध करने के साथ उसे वहां से बाहर किया। इसके बाद वह हंगामा करता हुआ इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब में चला गया। यहां से जब उसे बाहर किया गया तो वह पत्थर फेक...