देहरादून, दिसम्बर 20 -- उत्तराखंड महिला मंच की ओर से शहीद स्मारक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बढ़ता नशा, महिला हिंसा, बड़ी परियोजनाएं, कारपोरेट की लूट, पर्यावरण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों चिंतन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि 25 साल के बाद भी उम्मीदों का उत्तराखंड नहीं बन सका है। शनिवार को उत्तराखंड महिला मंच ने शनिवार को अपना 32वां स्थापना दिवस मनाया। शहीद स्मारक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य की दशा और दिशा को लेकर तीन चिंतन सत्र आयोजित हुए। मंच की कमला पंत ने कहा कि जिन उम्मीदों के साथ अलग राज्य की लड़ाई लड़ी गई थी, सरकारें उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हुई हैं। निर्मला बिष्ट ने बेरोजगारी, विकास के नाम पर तबाही, पर्यटन के नाम पर राज्य को बदहाल करने, बढ़ते नशे, पेपर लीक सहित विभिन्न मसलों पर अपनी बात रखी। ऊषा भट्ट ने कहा कि महिला म...