गिरडीह, जून 26 -- गिरिडीह। निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक और एलईडी वाहन से प्रचार प्रसार तक किया जा रहा है। बुधवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सेमिनार हुआ। जिसमें प्रेजेंटेशन से मादक पदार्थों के रोकथाम, उपाय और इससे बचाव से जुड़ी जानकारी दी गई। नशीले पदार्थों के सेवन से लोगों विशेषकर किशोरों, युवक व युवतियों के स्वास्थ्य पर पड़नेवाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। सेमिनार में मादक पदार्थों से संबंधित विडियोज, रील, पीपीटी आदि प्रदर्शित किया गया। जागरूकता के साथ लोगों को नशा छोड़ने के लिए शपथ भी दिलाई गई। जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने कहा कि नशामुक्त समाज बनाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। सकार...