समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- समस्तीपुर। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग भारत सरकार के द्वारा नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन योजना अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के पांचवें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर के प्रांगण में सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव समाज कल्याण विभाग बिहार, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान समस्तीपुर के आदेशानुसार मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र समस्तीपुर द्वारा इस आयोजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र समस्तीपुर के परामर्श दाता अमित कुमार वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को सुदृढ़ करना...