औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में नशा मुक्ति विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. लालसा सिन्हा ने की। कार्यशाला में जिले के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। विशेषज्ञों ने कहा कि बच्चों और किशोरों को नशे की आदत से दूर रखना समाज और देश के भविष्य के लिए जरूरी है। नशा न केवल शारीरिक और मानसिक क्षमता को प्रभावित करता है, बल्कि शैक्षणिक जीवन पर भी गंभीर असर डालता है। सिविल सर्जन डॉ. लालसा सिन्हा, एनसीडी प्रमुख डॉ. रवि रंजन, उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार सिंह, जिला तकनीकी अधिकारी (कैंसर स्क्रीनिंग) डॉ. फैजा और डॉ. कुमार अजितेष ने उपस्थित शिक्षकों व अन्य प्रतिभागियों को संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव...