हाजीपुर, जून 27 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र देवचंद महाविद्यालय, हाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा ग्राम सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को शपथ ग्रहण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करना और एक स्वस्थ व नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान देना था। कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष ने कहा कि नशा न केवल शरीर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि व्यक्ति के भविष्य, परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। हमें एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई के खिलाफ संघर्ष करना होगा। संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रकाश कुमार ने किया। उन्होंने छात्रों को नशा वि...