मधेपुरा, फरवरी 26 -- चौसा। बिहार पुलिस सप्ताह के चौथे दिन मंगलवार को चौसा थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति बिहार अभियान के तहत पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी शामिल रहे। नशा मुक्त बिहार अभियान के दौरान शराब नहीं पीने और शराब से संबंधित गतिविधियों में शामिल नहीं होने के साथ साथ शराबबंदी सख्ती से लागू करने के लिए प्रतिबद्धता जतायी गयी। नशा मुक्त बिहार के लिए पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने मद्यपान नहीं करने को लेकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने कहा नशा से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। पुलिस ने थाना चौक, अस्पताल चौक, मुख्य बाजार सहित अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों को नशे से बचने की सलाह दी। मौके पर दारोग...