मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : जिले के सरकारी कार्यालयों में नशामुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ मनाई गई। नशामुक्ति अभियान की सफलता की सबने शपथ ली। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में देशभर में एकसाथ आयोजित हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थों के सेवन के विरुद्ध व्यापक जागरूकता फैलाना तथा विशेष रूप से युवाओं को इस अभियान से जोड़ना है। जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई। डीडीसी ने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान का मूल उद्देश्य युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाना है, क्योंकि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। शपथ कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मियों ने ...