सिमडेगा, जनवरी 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डालसा द्वारा नियुक्त पीएलवी की बैठक शनिवार को डालसा कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम ने की। मौके पर सचिव ने सभी पीएलवी को नए वर्ष में और अधिक ऊर्जा, समर्पण एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया। मरियम हेमरोम ने पीएलवी को समाज के कमजोर, वंचित और अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए सेतु बताया। उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 5 जनवरी से 12 जनवरी तक जिले में नशा जागरूकता एवं नशामुक्त भारत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले के सभी लीगल लिट्रेसी क्लबों, पंचायतों एवं सार्वजनिक स्थलों पर नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर निबंध लेखन, चित्...