हाजीपुर, मार्च 19 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र सामाजिक सुरक्षा निदेशालय बिहार के निर्देश पर जिले में आम्रपाली कला जत्था के कलाकारों ने नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। शुरुआत हाजीपुर से की गई। प्रथम कार्यक्रम बलवा कुआरी चेतना मंच एवं द्वितीय कार्यक्रम अनुज दूध डेरी इस्माइलपुर में संपन्न हुआ। दलनायक रंगकर्मी उद्घोषक विट्ठल नाथ सूर्य नेतृत्व में कला जत्था के कलाकारों ने गीत संगीत के साथ नुक्कड़ नाटक 'बदला टोला बदला बिहार की प्रस्तुति कर नशा से होने वाले हानि की जानकारी दी और जागरूक किया। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बताया कि तरुण होने वाले बच्चे भी ड्राई ड्रग्स की चपेट में ना आएं इसके लिए अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है। सर्प्रथम आम्रपाली कला जत्था के दलनायक रंगकर्मी उद्घोषक विट्ठलनाथ स...