बरेली, नवम्बर 26 -- ‎बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय में आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में नशा मुक्ति भारत अभियान' के तहत शपथ ग्रहण समारोह और 'संविधान दिवस' का संयुक्त रूप से भव्य आयोजन किया गया। इस दोहरे कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना था। ‎शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग की अधिष्ठाता/विभागाध्यक्ष, प्रो. संतोष अरोरा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने कहा, शिक्षक प्रशिक्षण का हमारा यह विभाग केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि छात्रों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी तैयार करता है। नशा मुक्ति की यह शपथ और संविधान के प्रति हमारी निष्ठा, यही संदेश देती है कि हम एक स्वस्थ, मजबूत और ...