मुंगेर, नवम्बर 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे के मालदा मंडल, पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर एवं नगर परिषद जमालपुर प्रशासन सहित कर्मचारियों ने मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनाया गया। कर्मचारियों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता पैदा करने और नशा मुक्त समाज को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मालदा के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में एडीआरएम एसके प्रसाद ने कर्मचारियों को शपथ दिलायी। तथा कहा कि मादक द्रव्यों के सेवन को हतोत्साहित करके और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करके नशा मुक्त भारत में योगदान देने का संकल्प लें। यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है। इधर, पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर परिसर में सीनियर डीएमई कृष्ण कुमार दास ने रेलकर्मचारियों को शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि इस...