महाराजगंज, जून 25 -- बरगदवा, महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत एसएसबी समवाय बरगदवा की ओर से जन जागरूकता रैली एवं ई-शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशे के खिलाफ जनचेतना फैलाना और युवाओं को नशे की बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। रैली में एसएसबी के जवानों सहित स्थानीय नागरिकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली बरगदवा समवाय से प्रारंभ होकर क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई वापस समवाय परिसर में संपन्न हुई। रैली के दौरान नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो, नशा मुक्त भारत-स्वस्थ भारत जैसे नारे गूंजते रहे। रैली के बाद उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। यह ई-शपथ डिजिटल माध्यम से आयोजित की गई। इस अवसर पर समवाय प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन प्रसाद ने नशा म...