सुपौल, जून 21 -- सुपौल, एक संवाददाता । सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में बुनियाद केंद्र परिसर में शुक्रवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। इसमें बुनियाद केंद्र के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों सहित कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में आए लोग मौजूद थे। बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक राहुल रौशन ने कहा शपथ का संदेश सभी को नशे से दूर रहने एवं अपने समुदाय, परिवार, मत्रि एवं स्वयं को नशा मुक्त करने के लिए है। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की। मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के मनीष मुस्कान, बुनियाद केंद्र के कैश प्रबंधक संतोष कुमार झा, स्पीच थैरेपस्टि मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार व रोटरी क्लब के सदस्य स्वयं सेवक सहित अन्य मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...