लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सभी बोर्ड के स्कूलों में नशामुक्त भारत अभियान की 50 वीं वर्षगांठ पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। नशा मुक्ति से सम्बंधित स्कूलों में रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता,कविता लेखन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। विजेता एवं प्रतिभागियों को पोर्टल द्वारा ऑनलाइन ई-प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिये समय सीमा 31 अगस्त से बढ़ाकर 31 सितम्बर कर दी गई है। नशामुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) का मुख्य उद्देश्य, स्कूली,बच्चों,युवाओं, महिलाओं,स्कूलों,उच्च शिक्षण संस्थानों,और सामुदायिक समूहों की सक्रिय भागीदारी से मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता पैदा करना। प्रतियोगिता केन्द्र सरकार की ओर से मा...