देहरादून, नवम्बर 14 -- पौडी। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में विकास भवन में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों तथा आगामी जनजागरुकता कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने समाज कल्याण अधिकारी रोहित दुबड़िया को नशा उन्मूलन संबंधी सभी कार्यक्रमों का प्रभावी एवं व्यापक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। सभी कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए कि अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों में नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित करें तथा क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन शपथ भी अनिवार्य रूप से करवाएं, जिससे प्रतिभागियों को ऑनलाइन शपथ प्रमाणपत्र भी प्राप्त हो सके। सभी विभाग बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें तथा विद्यालयो...