बेगुसराय, नवम्बर 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को मद्य निषेध विभाग द्वारा पटना में कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में किया गया। वहां बड़ी संख्या में जिले के अधिकारी, जीविका दीदी तथा आम नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनीष, मुख्य पार्षद पिंकी देवी, सिविल सर्जन बेगूसराय, अपर समाहर्ता, उत्पाद अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा मुक्ति दिवस केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर निरंतर चलने वाला संकल्प बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले को पूरी तरह नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास और समाज के हर वर्ग के सहयोग की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान...