मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थानाध्यक्ष ने गुरुवार को नशामुक्ति को लेकर विशेष अभियान चलाया है। इसके लिए थानाध्यक्ष ने विशेष टीम गठित की। टीम ने कई जगहों पर छापेमारी कर करीब 300 लीटर देसी शराब को नष्ट किया। एलटीएफ प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में एसआई रोहित कुमार व एएसआई दिनेश कुमार ने बुधवार रात को गोसाईपुर, शेखपुर ढाब झपसी टोला, विजयी छपरा और हरपुर लहौरी में छापेमारी की। इस बीच कई तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। तीन को खदेड़ कर पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...