हजारीबाग, अप्रैल 9 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। रामनवमी विख्यात है विशाल जन सैलाब सड़कों पर उमड़ता है तो वहीं कुछ संस्थायें भी इनकी सेवा में रात-दिन करती है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलायें और बच्चों को इन संस्थाओं से बहुत राहत मिलती है। दि आर्ट ऑफ लिविंग हजारीबाग इकाई ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पंचमी से अनवरत सेवा में लगी हुई है। एकादशी तक यह सेवा चलती रही। तरबूज, शर्बत, चना, गुड़ और पानी लगातार शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं सहित दूर-दराज से आये महिलाओं और बच्चों को उपलब्ध करा रही है। साथ ही क्लब के सदस्यों से आग्रह कर रही है कि नशामुक्त त्योहार मनायें।संस्था की बातों से प्रेरित होकर मोटिया मजदूर संघ ने अपने क्लब को नशे से पूर्णतः दूर रखते हुए भव्य और शालीन तरीके से शोभा यात्रा निकाली। संस्थान इसे अपनी उपलब्धि मानती है और इसके लिए ...