बेगुसराय, नवम्बर 26 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। सूबे में लगभग विगत 10 वर्षों से पूरी तरह से शराबबंदी लागू है। इस परिपेक्ष्य में हर वर्ष मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के द्वारा आमलोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुरे प्रखंड क्षेत्र बुधवार को नशामुक्ति दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रखंड सबसे पुराना विद्यालय राजकीय कृत उच्च विद्यालय गढ़पुरा, परियोजना प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय गढ़पुरा के स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर मद्यनिषेध के प्रति लोगों जागरुक किया गया । इस दौरान मद्यनिषेध के स्लोगन से नशा न करना ..मान लो कहना ...होगी बहुत खराबी ... से पुरा गढ़पुरा बाजार गुंज उठा। मौके पर बीडीओ सह बीईओ विकास कुमार, बीएओ ओम प्रकाश यादव, गढ़पुरा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक शिवशंकर महतों, बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्य...