आरा, नवम्बर 24 -- आरा, हिप्र.। नशामुक्ति दिवस पर 26 नवंबर को स्कूली बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे। इसके अलावा निबंध, चित्रांकन व वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। प्रभात फेरी 26 नवंबर को रमना मैदान से निकाली जायेगी। इसमें विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए डॉ नेमीचंद शास्त्री कन्या प्लस टू स्कूल, राजकीय कन्या प्लस टू स्कूल, अमीरचंद कन्या प्लस टू स्कूल, श्री जैन कन्या प्लस टू स्कूल, बालिका महादेवा उच्च विद्यालय, एचपीडी जैन स्कूल, हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू स्कूल, यादव विद्यापीठ, टाउन हाई स्कूल, हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली स्कूल व जिला स्कूल के हेडमास्टर व प्रभारी हेडमास्टर को निर्देश दिया गया है। सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीली पदार्थों के सेवन को छोड़ने की चेतना जागृत करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया ...