अररिया, नवम्बर 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के द्वारा आमलोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में फारबिसगंज प्रखंड के झिरुआ पश्चिम पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में बुधवार को विद्यालय प्रधान कपिलदेव रजक के द्वारा नशामुक्ति दिवस के अवसर पूर्व की भांति इस वर्ष भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर समाज के लोगों के बीच मद्यनिषेध के प्रति जागरुक किया गया तथा मद्यनिषेध का स्लोगन,पोस्टर,बैनर और नारे लगाकर इस मुहीम को मजबूती प्रदान क़ी गई। इस मौके पर विद्यालय प्रधान कपिलदेव रजक ने बताया क़ी मद्यनिषेध से संबंधित निबंध लेखन,वाद-विवाद, चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गय...