गोपालगंज, नवम्बर 25 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता बुधवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों में नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली जाएगी तथा छात्र छात्राओं को उनके अभिभावकों एवं अन्य लोगों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई जाएगी। रैली का उद्देश्य युवाओं सहित आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज में नशामुक्ति का संदेश प्रसारित करना है। नशामुक्ति दिवस पर प्रखंड के सभी विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों व थाना परिसर में शपथ दिलाई जाएगी। जागरूकता रैली को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालयों को नशामुक्ति दिवस पर जागरूकता रैली निकालने का निदेश दिए है। रैली के दौरान छात्रों को पोस्टर, बैनर और नारे लगाकर लोगों को नशे से दूर रहने की अपील करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...