संभल, दिसम्बर 7 -- शहर के एमजीएम कॉलेज में शनिवार को तंबाकू निषेध शपथ और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें संयोजक डॉ. फहीम अहमद ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को तंबाकू व नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वे किसी भी रूप में सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, ई-सिगरेट जैसे तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी नेमपाल सिंह ने कहा कि तंबाकू शरीर और मन दोनों पर गंभीर प्रभाव डालता है और अनेक व्याधियों को जन्म देता है। प्राचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, दांतों व फेफड़ों की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। यह प्रतिरोधक क्षमता कमजोर करता है। सांस संबंधी समस्याएं बढ़ाता है और आर्थिक नुकसान का भी प्रमुख का...