हजारीबाग, जून 27 -- हजारीबाग, विधि प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले गुरुवार को नशीले दवाओं के दुरुपयोग और तस्करों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। प्रधान जिला जज रंजीत कुमार के देखरेख में गुरुवार को प्रातः छह बजे एक पैदल मार्च सिविल कोर्ट परिसर से निकाली गई। जो हजारीबाग झील से होते हुए कर्जन ग्राउंड तक पहुंची। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना, एलएडीसीए के सभी सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी और पारा लीगल वालेंटियर शामिल थे। संत रॉबर्ट प्लस टू विद्यालय, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को नशीले दवाओं के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही इससे जुड़े कानूनों की भी जानकार...