रांची, जून 15 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी के नेतृत्व में रविवार को थाना क्षेत्र के मोहन नगर में नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मोहन नगर कॉलोनी के दर्जनों लोग और कई पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलाने के साथ की गई। इसके बाद रांची पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसपी रामनारायण चौधरी ने कहा कि नशा नाश का जड़ है, नशे से लोगों का जीवन और घर बर्बाद होता है। इसलिए सभी लोगों का सामूहिक प्रयास होना चाहिए की नशे की लत से लोग दूर रहे, जो लोग नशे के आदी बन चुके हैं। उन्हें नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताएं। इस दौरान खलारी डीएसपी ने कहा कि रांची और खलारी पुलिस...