महाराजगंज, जून 1 -- सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गायत्री परिवार के सदस्यों एवं आदर्श इंटर कालेज सिन्दुरिया की छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली। प्रबंधक यंत्री प्रसाद विश्वकर्मा ने रैली को रवाना किया। रैली के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। रैली विद्यालय से शितलापुर व सिंदुरिया होते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ पहुंची। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक मंगरू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर देता है। जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं, वह समाज के दुश्मन हैं। प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमें सबसे पहले गांव के हर नागरिक को नशे से बचाने का काम करना होगा। गांव को नशा मुक्त करने में हमें हरसंभव प्रयास करना चाहिए। रैली में गायत्री परिवार के सदस्...