गुमला, जून 18 -- गुमला, संवाददाता । जिले में मादक पदार्थों के उपयोग पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत मंगलवार को गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चंदाली चौक से कॉलेज परिसर तक एक मानव श्रृंखला बनाकर की गई। जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मानव श्रृंखला के माध्यम से छात्र-छात्राओंने समाज को नशामुक्ति का संदेश दिया। एनसीसी कैडेट्स व छात्रों द्वारा राहगीरों,वाहन चालकों व ग्रामीणों के बीच पंपलेट वितरण कर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। मौके पर कॉलेज परिसर में नशामुक्ति विषय पर संगोष्ठी और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संचालन में इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष हरप्रीत सिं...