काशीपुर, फरवरी 2 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस ने नशामुक्ति और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार की सुबह कोतवाली से यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली कोतवाली से शुरू होकर एमपी चौक, टांडा तिराहा, मंडी चौकी, गंगे बाबा रोड, बड़े गुरुद्वारा, मानपुर रोड, स्टेडियम तिराहा होते हुए चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक होते हुए कोतवाली में रैली का समापन हुआ। यातायात जागरूकता रैली के दौरान पुलिस ने लोगों को यातायात के नियम बताकर उसका पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने किशोरों को बाइक न देने की अपील भी की है। रैली में कोतवाली पुलिस, सीपीयू, यातायात पुलिस, एसपीओ, खालसा फाउंडेशन के लोग शामिल हुए। इस दौरान एसएसआई अनिल जोशी,...