जमशेदपुर, जून 11 -- झारखंड सरकार द्वारा 10 जून से 26 जून 2025 तक प्रस्तावित राज्यव्यापी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान का पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष प्रचार वाहन अब जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मादक पदार्थों के गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और नशामुक्ति का संदेश फैलाना है। मौके पर उपायुक्त ने नशाखोरी के खिलाफ प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि उसके भविष्य, परिवार और समाज को भी ...