भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर में अवैध तरीके से संचालित हो रहे नशामुक्ति केंद्र में मधेपुरा के रहने वाले अमरेश हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त का नाम सामने आने के बाद भी पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी है। उसी कांड के अभियुक्त सुमित को पुलिस ने 13 मई को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। उस दौरान उसने बताया था कि खरीक के मूल निवासी और नशामुक्ति केंद्र के स्टाफ सौरभ ने अमरेश की पिटाई की थी। उसी वजह से उसकी मौत हो गई थी। सौरभ के पूर्णिया और आसपास के इलाके में छिपे होने की आशंका जताई गई है। गौरतलब है कि पिछले साल 30 जून की रात अमरेश की पिटाई की गई थी और देर रात ही उसकी मौत हो गई थी। एक जुलाई को उसका शव सदर अस्पताल परिसर में लावारिस छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। यह भी पता चला है कि आरोपी नशामुक्ति केंद्र से सीसीटीवी ...