भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। इशाकचक थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे नशामुक्ति केंद्र में मधेपुरा के अमरेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुमित को पुलिस ने 24 घंटे की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। हत्याकांड को लेकर पुलिस उससे पूछताछ करेगी। हत्याकांड में शामिल उसके अन्य साथियों के बारे में पूछा जाएगा। साथ ही अवैध तरीके से चलाए जा रहे नशामुक्ति केंद्र को लेकर भी सवाल पूछे जाएंगे। गौरतलब है कि हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुमित ने 18 मार्च को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। घटना के बाद से ही वह फरार था। पिछले साल 30 जून की रात नशामुक्ति केंद्र में अमरेश की पीटकर हत्या कर दी गई थी। एक जुलाई की सुबह उसके शव को सदर अस्पताल में लावारिस छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। पोस्टमार...